सेमेस्टर परीक्षा तिथि में संसोधन की मांग,कुलपति को भेजा ज्ञापन
पिथौरागढ़
राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा तिथि में संसोधन की मांग की है। इस संबंध में एमएससी व एमए तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने प्राचार्य के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को छात्रों ने प्राचार्य प्रो.डॉ.डीएन भट्ट के माध्यम से वीसी को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया है कि कि तृतीय सेमेस्टर में विद्यार्थियों का प्रवेश हुए अभी एक माह ही हुआ है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के अनुसार सेमेस्टर की अवधि 6 माह निर्धारित है। परीक्षा तिथि के घोषित होने से विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जिस कारण छात्रों ने परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग की है। वहीं छात्रों ने परीक्षा तिथि में जल्द से जल्द संसोधन न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में हिमांशु जोशी,सूरज सिंह नितवाल,मंजूसा पन्त,पीयूष पन्त,अभिषेक कुमार,राखी कुमारी,अमित चन्याल,गालिब हुसैन,दीक्षा,प्रिया उपस्थित रहे।