ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़छाड़ पर मुकदमा
काशीपुर।
कार से सामान निकालते समय एक ग्रामीण ने ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़छाड़ कर दी। महिला ने ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 23 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे वह अपने पति के साथ कार में काशीपुर आई थी। उनका कार में कुछ सामान रह गया था। पति के कहने पर वह कार से सामान लेने बाहर आई तो गांव के एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसके परिजन जब घर से बाहर आए तो ग्रामीण उनको देखकर उसको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।