महिलाओं को दी गयी बैंकिंग की जानकारी
अल्मोड़ा। बग्वालीपोखर स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए वित्तीय जागरूकता अभियान चलाते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में महिलाओं व ग्राहकों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी बैंक की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रबंधक विवेक गुप्ता ने ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन आदि योजनाओं की जानकारी दी। टीम ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महिलाओं को बैंक संबधी जालसाजी, धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए। इस दौरान बैंक के सुधीर उप्रेती, शिवम मिश्र, दीपक कुमार आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।