3.60 करोड़ से होगा जसपुर की सड़कों का पुनर्निर्माण
काशीपुर। पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मार्गों के निर्माण के प्रस्ताव भेजे थे। जिस पर सीएम ने अपनी वित्तीय स्वीकृति दे दी है। गुरुवार को डॉ. सिंघल ने बताया 1.35 करोड़ से जसपुर-भूतपुरी(उत्तराखंड बॉर्डर तक), 65 लाख रुपये से धर्मपुर चौराहे से रायपुर और 1.60 करोड़ रुपये से जसपुर नगर में मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर टाइल्स मार्ग का पुनर्निर्माण होगा। उन्होंने कहा यह कार्य लोक निर्माण विभाग कराएगा। सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर डॉ. सिंघल ने सीएम का आभार जताया। यहां मंडी अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, सरवन सिद्वू, डॉ. सुदेश, सुधीर विश्नोई, राजकुमार, गौतम गिरी, सतीश फौजी, तरुण गहलोत, अभिषेक, मनप्रीत, ब्रह्मानंद, बृजेश चौहान, पीयूष जोशी, मनदीप चौधरी, जितेंद्र चौधरी, ग्राम प्रधान हृदेश चौहान, अनिल चौहान, फखरुद्दीन, महिपाल, मनजीत, वीरेंद्र सैनी, मनोज कुमार, दिलशाद शाह रहे।