महिला समूहों का धरना प्रदर्शन 16वें दिनभी जारी रहा
विकासनगर।
टेकहोम राशन वितरण सहित केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं में भागीदारी से वंचित महिला समूहों का धरना प्रदर्शन 16वें दिनभी जारी रहा। वहीं आठवें दिन आठ महिलायें क्रमिक अनशन पर बैठीं। महिलाओं ने मुंह पर काला मास्क और सिर पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। आंदोलन के आठवें दिन लक्मी, रीना राठौर, रीना कौर, किरण राठौर, मीरा राठौर, सोनम, पानो और सुंदला क्रमिक अनशन पर बैठीं। इस दौरान महिलाओं ने विरोध जताने के लिए मुंह पर काला मास्क और सिर पर काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। महिला समूह की नेता कल्पना बिष्ट ने कहा कि जब उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीडीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता की तो कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि महिला समूहों की स्क्रूटनी का कार्य ब्लॉक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। जब इस मामले में उन्होंने लिखित आदेश मांगा तो एक ही आदेश की दो प्रति उन्हें दी गयी। जिसमें एक ही आदेश के दो पत्र भेजे हैं जिनमें क्रमांक एक ही है। लेकिन दोनों में अलग-अलग भाषा में पत्र भेजकर गोलमोल जवाब दिया है। कहा कि यह दोनों पत्र महिला समूहों को गुमराह करने के लिए भेजे गये हैं। लेकिन महिलायें तब तक विचलित होने वाली नहीं हैं जब तक उनके अधिकारों को सही तरीके से उन्हें नहीं दिया जाता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी महिलाओं में सायरा आजाद, नीरू त्यागी, बालेश्वरी, तारा, मीना श्रीवास्तव, ममता राणा, दीपा रावत, नजमा, इकबाल, प्रमिला, पुनीता, रीना, रेशमा, रामेश्वरी, मीरा, किरण, सुनीता, सुंदरा, पानो, सरिता, प्रवीण, रुखसार, सलमा, दीपा, मंजीता, पूनम, किरण, लक्ष्मी, रावी, महेंद्र, आकाश, प्रभा, रोशनी, बबीता, रेखा, आशा, लता आदि शामिल रहे।