एसएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण
किच्छा
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा किच्छा कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किय। इस दौरान कोतवाली के शस्त्रों का रखरखाव, अपराध रजिस्ट्रो की देखभाल सहित पुलिस जवानों के बैरेक आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कोतवाली के कोतवाल सुंदरम शर्मा को दिशानिर्देश दिये कि व्हाट्सएप के कम्युनिटी लायबिलिटी ग्रुप में नगर के सभी नागरिकों को जोड़ा जाए ताकि नगर की सुरक्षा से संबंधित ठोस कदम उठाए जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाए सके।
बैठक में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां पुलिस प्रशासन की शांति व्यवस्था बने रहने की जिम्मेदारी है वही आम जनता की शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी है आम जनता द्वारा किए गए सहयोग के तहत ही पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था कायम करने में सफल रहता है।
उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वांछित लोगों के अलावा सभी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जाए तथा ऐसे संदिग्ध लोगों को जिनके क्रियाकलाप सामाजिक स्तर के नहीं है पर तुरंत कार्रवाई की जाए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चौकी स्तर पर थाना स्तर पर सभी वार्डों में प्रहरी तैनात कर संदिग्धों पर तथा वंचितों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी हल्का इंचार्ज की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएग। इसके अलावा आम जनता से भी आह्वान किया कि अपने आसपास आने जाने वाले तथा अनजान लोगों पर भी नजर रखें तथा यदि संदिग्ध गतिविधियां पाई जाती हैं तो तुरंत संबंधित थाना कोतवाली चौकी में इसकी सूचना दें ताकि आम जनता को किसी भी अनहोनी घटना से बचाया जा सके।