सीएम से की इंटर कॉलेज भवन निर्माण की मांग
विकासनगर।
राजकीय इंटर कॉलेज ग्वांसा पुल के भवन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में केशर सिंह, तिलक सिंह, कुंवर सिंह, परम सिंह, हुकम सिंह, मदन सिंह, टीकम सिंह, तोताराम, जगत सिंह, मेजर सिंह ने बताया कि एक दशक पूर्व ग्वांसापुल में इंटर कॉलेज स्वीकृत हुआ, लेकिन अभी तक भवन निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते हाईस्कूल के भवन में ही इंटर कक्षाओं का भी संचालन हो रहा है। भवन के अभाव में आभाव में छात्रों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है। कई बार लोग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस बाबत गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की है।