सतपुली में निकली हर घर तिरंगा व सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन जनजागरूकता रैली
पौड़ी
नगर पंचायत सतपुली में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान व सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम सतपुली संदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन,जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता व आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा जनजागरूकता रैली नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय से शूरू होकर मुख्य चौराहे से होते हुए नगर का भ्रमण कर महाविद्यालय सतपुली पहुंची। रैली के माध्यम से नगरवासियों को हर घर तिरंगा व सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेन को लेकर जागरूक किया गया। रैली में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रेम सिंह रावत, एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी मुकेश पटवाल, थानाध्यक्ष लाखन सिंह, एचडीएफसी ब्राँच मैनेजर मनोज नेगी, वार्ड सदस्य आरती देवी, थामेश्वर कुकरेती, व्यापर मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन रावत, रत्नेश बौठियाल, संदेश द्विवेदी सहित अनेक लोग शामिल रहे ।