भाजपा को मजबूत करने में पंजाबी समाज की निर्णायक भूमिका-सुनील अरोड़ा
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने पंजाबी समाज को उत्तराखण्ड भाजपा सरकार में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। महासभा की और से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए ज्ञापन में रूड़की से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए प्रदीप बत्रा को वरिष्ठता के आधार पर सरकार में मंत्री बनाने की मांग की गयी है। ज्ञापन की प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखण्ड प्रभारी प्रह्लाद जोशी, महामंत्री संगठन अजय कुमार को भेजी गयी है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई व प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा ही भाजपा को मजबूत बनाने में योगदान दिया है। इसके बावजूद भाजपा में पंजाबी समाज की उपेक्षा की जा रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से पंजाबी समाज के पांच विधायक निर्वाचित हुए थे। लेकिन मंत्रीमण्डल में पंजाबी विधायकों में किसी को भी स्थान नहीं दिया गया। इसके अलावा संगठन में पंजाबी समाज की उपेक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का असर उत्तराखण्ड पर भी होना तय है। इसलिए विगत में की गयी पंजाबी समाज की अनदेखी को दूर करते हुए उत्तराखण्ड में बनने वाली भाजपा सरकार में पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि रूड़की से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए प्रदीप बत्रा को वरिष्ठता के आधार पर मंत्रीमण्डल में शामिल किया जाए। मांग करने वालों में प्रमोद पांधी, राम अरोड़ा, किशोर अरोड़ा, राजू ओबराय, केतन सहगल, संजय बहल आदि शामिल रहे।