हंस अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
पौड़ी। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण सतपुली में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हंस अस्पताल के कर्मचारियों व शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर रंग जमाया। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा अपने स्कूल का परिचय दिया गया। उसके बाद हंस अस्पताल प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय सतपुली, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर, ग्रीन पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, कन्या हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय सतपुली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडखोलू, न्यू होप चिल्ड्रन एकेडमी जैंतोलगांव सहित अन्य स्कूलों के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हंस अस्पताल हेड पंकज मोहन शर्मा, आईटी हेड मुकेश रावत, प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट, मनीष बिष्ट, शालिनी, गरिमा आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अंकित जॉर्ज और कोमल द्वारा संयुक्त रूप से किया।