जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत
पौड़ी। इन तीनों लोगों ने बीती 1 सितंबर को नौगांवखाल से जिला अस्पताल भर्ती लाया गया था। चौबटटाखाल के झल्लू गांव में रहने वाले तीन नेपाली मजदूरों ने 1 सितंबर की शाम को जंगली मशरूम की सब्जी खाई। अगले दिन उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें नौगांवखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के एमएस डा.अडडाबाला विजय बाबू ने बताया कि बीते 2 सितंबर को नौगांवखाल से तीन नेपाली मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। इन तीनों ने जंगली मशरूम खाई थी। बताया कि मंगलवार की सुबह नेपाल निवासी 27 वर्षीय सुनीता की मौत हो गई है। जबकि नेपाल निवासी 28 वर्षीय गीता और हुरमत को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।