पूर्व सैनिकों के नाम पर हो रही राजनीति पर विरोध जताया
पिथौरागढ़।
पूर्व सैनिक संगठन ने चुनावी वर्ष में ईसीएचएस,सीएसडी सहित अन्य मुद्दों की समस्याओं को हल करने की मांग की है। उन्होने विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पूर्व सैनिकों के नाम पर हो रही राजनीति पर विरोध जताया है। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर मेजर ललित सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के सैन्य बाहुल्य क्षेत्र है। यहां हर घर से एक सैनिक है और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में सैनिकों का नाम केवल राजनीति तथा वोट बैंक की तरह प्रयोग किया जा रहा है। कहा कि बलतडी के पूर्व सैनिक 2 किमी सड़क की मांग को लेकर धरने में बैठे हैं। मूनाकोट ब्लाक से ही शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि एकमात्र अशोक चक्र विजेता शहीद बहादुर सिंह के नाम पर रोड जो सन 2009 से स्वीकृत है अभी तक उस पर कुछ कार्यवाही नहीं की गई है। कहा कि प्रशासन व प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों के परिजनों की सुध नहीं ली जा रही है। पूर्व सैनिकों ने सरकार से जल्द समस्याओं का समाधान की मांग की है।