सस्ता गल्ला विक्रेताओं का आंदोलन जारी
चम्पावत।
चम्पावत में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का आंदोलन जारी है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने खाद्य गोदाम में प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। शुक्रवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति का धरना कार्यक्रम जारी रहा। गल्ला विक्रेताओं ने 30 हजार मासिक मानदेय, वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी, स्टेशनरी का खर्च व दुकान का किराया, राशन तौल कर देने और गल्ला विक्रेताओं का जीवन बीमा करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में पूरन सिंह मदन सिंह, लोकमणी दत्त, पुष्कर जोशी, नंदन सिंह तड़ागी, भैरव सिंह चौधरी, दीवान सिंह आदि ने प्रदर्शन किया।