पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 पकड़े
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे नौ लोगों को पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने बीते रोज चौनाला में छापेमारी की। इस दौरान एक चाय की दुकान में शमशेर सिंह, भवान सिंह, शमशेर प्रसाद, ठाकुर सिंह, राम सिंह, श्याम सिंह, दिगंबर सिंह, किशन सिंह व मोहन सिंह जुआ खेलते हुए मिले। उनके पास से पुलिस को 23 हजार 370 रुपये की नगद धनराशि, ताश की गड्डी भी बरामद हुई है। पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। टीम में कांस्टेबल देशदीपक, राहुल रावत शामिल रहे।