लोगों को धारा 41 के बारे में कोई जानकारी ही नही — चीमा
काशीपुर
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि जिले में पुलिस रोजाना सैकड़ों लोगों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर उन्हें धारा 41 (क) का नोटिस थमा रही है। लोगों को धारा 41 के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। पुलिस को सोशल मीडिया या समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी देनी चाहिये।मंगलवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विधायक चीमा ने कहा कि बाजपुर के 20 गांवों के किसानों की आराजी की खरीद-फरोख्त पर डीएम की तरफ से लगाई गई रोक के संबंध में पिछले दिनों वह प्रदेश के दो काबीना मंत्रियों के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्होंने डीएम के इस आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया था। इस पर सीएम ने आश्वासन दिया था, लेकिन संक्रमण काल के चलते निरस्तीकरण का आदेश पारित नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि अब पुन: इस संबंध में दूरभाष पर सीएम से वार्ता की गई है। उन्होंने जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस और अन्य दल इस मुद्दे पर राजनीति करते हुए श्रेय लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं जो कि उचित नहीं है।