मुख्य गुर्जर ने अपने ही पार्टी के मुख्यमंत्री को लिया आड़े हाथो — पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ
रिपोर्ट — अरमान अहमद
सहारनपुर —
नकुड़ थाना क्षेत्र के ग्राम फन्दपुरी में वीर युवा संघर्षवादी संगठन द्वारा आयोजित गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी राजा वीर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की भव्य प्रतिमा का अनावरण विधायक कुँवर प्रणव सिंह चेम्पियन ने किया।अनावरण से पूर्व चैंपियन कुँवर प्रणव सिंह समेत कई समाज के लोगो को पगड़ी पहनाकर एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि समाज के महान हस्तियों ने देश के लिए अंग्रेजों हमलावरों से लड़कर अपने प्राण न्योछावर कर देश के लिए शहीद हुए।कुंवर प्रणव सिंह चेम्पियन ने विशेषकर युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा की शारीरिक शक्ति,आर्थिक बल,सामाजिक बल,राजनीतिक बल,शैक्षिक बल एव बुद्धि बल से मज़बूत कर समाज को मज़बूत बनाए।आईएएस,आईपीएस,डाक्टर,साइंटिस्ट बनो और समाज को आगे बढ़ाने के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करो।किसी भी धर्म जाति की बहन बेटी के साथ कोई अभद्र व्यवहार करता है तो उस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना गुर्जर समाज का फर्ज है। प्रणव सिंह चेम्पियन ने कहा कि यदि किसी बलात्कारी के हाथ काटने पड़े तो काट कर मेरे पास आ जाना क्योकि गुर्जर रक्षक है भक्षक नही। एमएलसी एव पूर्व मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने सर्व समाज के लोगो को एक दूसरे के साथ मिलकर ही सत्ता की चाबी हासिल की जाएगी।पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष मेरठ मुख्य गुर्जर ने कहा कि समाज से निकले सभी रत्नों का सम्मान करना चाहिए।गांव- गांव, स्कूल, कॉलेज वीर सम्राटों के नाम से बनाकर उनमे प्रतिमा की प्राण अनावरण करवाओ।पूर्व विधायक मनोज कुमार गुर्जर ने कहा कि समाज हमेशा रक्षक रहा।छोटी छोटी बातों पर आपसी विवाद न करे,एकजुट होकर रहे।तभी आप आगे बढ़ोगे।सभी की साथ लेकर चले।समाज के नोजवान समाज को आगे बढ़ाए।समय किसी का इंतज़ार नही करता।पूर्व विधायक अर्जुन सिंह हरियाणा ने कहा कि अपने बुजुर्गों के पास बेठो ओर उनसे अपने समाज के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करो।इस मौके पर कुंवर दिव्य प्रताप सिंह, राज सिंह माजरा, रविन्द्र भाटी, महिपाल सिंह माजरा पूर्व विधायक, राज सिंह माजरा, अभय चौधरी तीतरो,सलीम अख्तर,नसीम गुर्जर रिडोली,ताहिर हसन, नवीन खटाना,चौधरी सुदेश,चौधरी वीरेंद्र,नीरज नागर,अमन गुर्जर,परवेज़,अमित चौधरी,राहुल गुर्जर,अरशद चैयरमेन ढढेंरा , चौधरी भीम सिह अध्यक्ष कृषि उत्पादन मण्डी परिषद लक्सर, डा0 रणवीर सिह अध्यक्ष दुग्ध संघ, प्रधान नितिन भारूवाला, प्रधान विरेन्द्र दाबकी , राव फरमान, परवेज, अनुप सिह, साजिद ढढेंरा,योगेश गुर्जर महोदीपुर ,विरेन्द्र गुर्जर महोदीपुर,गौरव चौधरी फन्दपुरी, मुस्तकीम गुर्जर,इस्राईल गुर्जर नीरज पवार समेत बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा। अध्यक्षता चौधरी अनन्तराम तंवर एव संचालन विपिन गुर्जर ने किया।