राजनीति में मानसिक रूप से स्वस्थ होना भी जरुरी है:धामी

विकासनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय के लोकार्पण के मौके पर महंगाई को लेकर विपक्षी दलों की ओर से उठाये जा रहे सवालों पर कहा कि राजनीति में भी मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। कहा कि महंगाई की बात करने वालों को यह भी सोचना चाहिए कि कोरोना महामारी से देश के अंदर जो हाल उत्पन्न हो गये थे उन हालातों में सरकार ने गरीब, मजदूर यहां तक कि हर तबके तक राशन से लेकर तमाम खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का काम किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा था। कई लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था। गरीब मजदूर के समक्ष रोजी रोटी का संकट था। तब केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने हर घर तक राशन और भोजन विभिन्न माध्यमों से पहुंचाने का काम किया। यहां तक कि मुफ्त राशन की व्यवथा की। कहा कि प्रधानमंत्री ने देश भर में गरीब के घर तक प्रत्येक माह मुफ्त राशन योजना चलायी। कहा कि मार्च 2022 तक मुफ्त राशन बांटने की योजना को बढ़ा दिया गया है। मार्च तक फ्री राशन केंद्र और राज्य की सरकार की ओर से दी जा रही है। राज्य सरकार ने दस किलो गेहूं व दस किलो चावल सरकारी सस्ते गल्ले के माध्यम से देने का काम कर रही है। इतना कुछ करने के बाद कुछ लोग महंगाई के नाम पर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। कहा कि ऐसे लोग मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं। राजनीति में उनको मानसिक रूप से स्वस्थ होकर काम करना चाहिए।

एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय के कुलपति हेमचंद्रा पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व विधायक सहदेव सिंह पुंडीर को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कुलपति ने इस मौके पर विश्व विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कहा कि विवि को 18 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। बताया कि विश्व विद्यालय से अब तक स्वास्थ्य शिक्षा से 74 कालेज सबंद्ध हैं। जिसमें हल्द्वानी, अल्मोड़ा, श्रीनगर गढ़वाल व देहरादून सहित चार मेडिकल कालेज शामिल हैं। इस मौके पर कुल सचिव एसएस रावत, वित नियंत्रक खजान पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय जुयाल,मुरली रावत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *