हेराईन के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने हेरोईन तस्करी के आरोप में युवक को गिरफ्तिार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक सौ पचास ग्राम हेराईन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नशा तस्करी के आरोप में चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पकड़ी गई हेरोईन की कीमत करीब बारह लाख रुपये आंकी गई है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियों को लेकर सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात करीब डेढ़े बजे सहसपुर पुलिस की टीम ने रामपुर चोई बस्ती के समीप आसन नदी किनारे चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी फुरकान पुत्र शौकत निवासी लण्ढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को एक सौ पचास ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ सहारनपुर के विभिन्न थानों में चोरी, गोवंश संरक्षण अधिनियम, गैंगस्टर ऐक्ट, उत्तराखंड में एनडीपीएस ऐक्ट सहित चार मुकदमे दर्ज हैं। अन्य थानों में भी आरोपी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। बताया कि पकड़ी गयी हेराईन की कीमत बारह लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस की टीम में एसएसआई प्रमोद शाह, कांस्टेबल नरेश पंत, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, नीरज कुमार,सुशील कुमार,सुभाष व महेंद्र शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *