मुनिकीरेती में अतिक्रमण पर चली जेसीबी
ऋषिकेश। जानकी सेतु के आसपास के फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। शुक्रवार को पुल के पास वैकल्पिक मार्ग पर बने टीनशेड के अस्थायी गोदाम को जेसीबी से हटाया गया। अचानक हुई कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में भी हड़कंप की स्थिति नजर आई। पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन और चारधाम यात्रा के मद्देनजर क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सड़कों के किनारे घेरबाड़ करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। अभी तक विभिन्न मार्गों से पालिका की टीम ने प्रशासन के सहयोग से काफी अतिक्रमण हटाया है। कार्रवाई के बाद दोबारा कब्जा करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। उधर, हरिद्वार बाईपास मार्ग और शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन व नगर निगम की कार्रवाई शुक्रवार को नहीं हुई। तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि बाईपास रोड से काफी अतिक्रमण हटाया दिया गया है। शहर के आंतरिक मार्गों पर घेरबाड़ करने वालों को चिहि्नत किया जा रहा है। जल्द कार्रवाई की जाएगी