सीमेंट लेकर आए ट्रक चालकों के मोबाइल चोरी
हल्द्वानी। मंडी चौकी क्षेत्र में अलीगढ़ से सीमेंट लेकर आए तीन ट्रक चालकों के मोबाइल फोन और नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार म्यूड़ी थाना केमरी तहसील मिलक जिला रामपुर निवासी राकेश पुत्र जगदीश बीते सोमवार को अपने दो ट्रक चालक साथी धर्मपाल और गौरव शर्मा अलीगढ़ से सीमेंट लेकर हल्द्वानी पहुंचा था। रात में गोरापड़ाव में ट्रक खड़े करके सो गये। इस बीच चोरों ने ट्रकों की जाली काटकर मोबाइल और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसका पता उन्हें सुबह उठने पर चला। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।