एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे सफाई कर्मी
ऋषिकेश(आरएनएस)। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। वे पुरानी पेंशन लागू नहीं होने और सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज मांगों पर कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सदस्य ऋषिकेश तहसील पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि मजदूर संघ की ओर से लंबे समय से सफाई कर्मियों के हितों के लिए मांग उठाई जा रही है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश की विभिन्न निकायों में स्वच्छता का काम करने वाले सफाई कर्मी आज भी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका ठेकेदारी प्रथा सहित तमाम समस्याओं के चलते उत्पीड़न हो रहा है।