सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में दो गिरफ्तार
रुड़की
पुलिस ने विभिन्न स्थानों से सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हजारों रुपये की नकदी तथा सट्टा पर्चियां बरामद की गईं।शहर चौकी में तैनात चेतक पुलिस दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मित्तल मार्केट स्थित एक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 1890 रुपए की नकदी तथा सट्टा पर्चियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलाम फरीद निवासी मोहल्ला लाल बाड़ा मंगलौर बताया है। वहीं दूसरी ओर लंढौरा चौकी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर लक्सर मार्ग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 2130 रुपये की नकदी तथा सट्टा पर्चियां बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुल्फिकार उर्फ भूरा निवासी लंढौरा बताया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की गई है।