बिजली चोरी में 14 के खिलाफ मुकदमा
रुड़की
पीएम आवास योजना आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत को गांव में ब्लॉक टीम जांच के लिए पहुंची। टीम ने लाभार्थियों से बात कर मकानों को भी देखा। बेलड़ा गांव के एक शिकायकर्ता ने फरवरी में खंड विकास अधिकारी और सीएम पोर्टल पर सात से अधिक आवास आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेकर रुड़की ब्लॉक से एक टीम बुधवार को गांव पहुंची। उन्होंने आवास और लाभार्थियों से बात कर दस्तावेज लिए ताकि उनकी जांच की सके।