सांसद निशंक ने किया भीमगोड़ा का निरीक्षण
हरिद्वार। बारिश से हुए नुकसान के बाद हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सुबह-सुबह भीमगोडा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभावित लोगों से बात की एवं अधिकारियों को जल्द व्यवस्था सुधार कर लोगों को तत्काल राहत दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कांगड़ा घाट का भी निरीक्षण किया। मंगलवार को भीमगोड़ा क्षेत्र में अधिक मलबा आने के कारण रेलवे ट्रैक को बंद करना पड़ा था। साथ ही बाजारों में मलबा आ गया था। जिस कारण हरकी पैड़ी जाने वाले मार्ग को भी बंद करना पड़ा था। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर मौजूद रहे।