रुड़की
सहारनपुर (यूपी) जिले के मिरगपुर निवासी नितिश कुमार टिक्कमपुर के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। बुधवार दोपहर में किसी ने पंप पर खड़ी उसकी बाइक चुरा ली। काफी तलाश के बाद भी बाइक न मिलने पर उसने पलिस को तहरीर दी। पुलिस मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई कर रही है।