घनसाली विधायक शाह को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग

नई टिहरी। घनसाली विधानसभा से लगातार दो बार विधायक बने शक्तिलाल शाह को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग उठाने लगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से क्षेत्रीय विधायक को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अनुसूचित जाति कोटे से मंत्री बनाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेन्द्र डंगवाल ने कहा कि विधायक शक्तिलाल शाह को घनसाली विधानसभा की जनता ने भारी मतों से दूसरी बार विधायक बनाया है, इनसे पूर्व भी घनसाली की जनता ने भाजपा का विधायक चुना था, लेकिन मंत्रिमंडल में अभी तक घनसाली को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। कहा कि विधायक शक्तिलाल शाह 2017 तथा 2022 में रिकार्ड मतों से जीतकर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे है, लिहाजा उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए। उन्होंने अनुसूचित जाति के कोटे से मंत्री रहे दिवंगत स्व. चंदनराम दास के स्थान घनसाली विधायक को मंत्री बनाये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में ओमप्रकाश भुजवान, आनंद बिष्ट,रामकुमार कठैत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *