गृह कलह में फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी
कानपुर
गजनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव की एक महिला ने रविवार रात में गृह कलह में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एक साल पहले ही उसने प्रेम विवाह किया था। सुबह उसका शव लटका मिलने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
शेरपुर तरौंदा गांव का अंकित लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता था। वहां उसने एक साल पहले हरदोई की रहने वाली शीला (22) के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पत्नी को लेकर गांव आकर रहने लगा। इस समय सब्जी का कारोबार कर रहा है। रविवार रात परिजनों से विवाद के बाद शीला ने घर के अंदर फांसी लगा ली।
सुबह अंकित की मां मालती ने बहू का शव लटका देखा तो वह बिलखने लगी। चचिया ससुर पन्नालाल ने इसकी सूचना गजनेर पुलिस को दी। इस पर पामा चौकी प्रभारी गजेंद्र पाल पहुंचे तथा पूछताछ के बाद उसके मायके वालों को सूचना भिजवाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में गृह कलह में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व मायके वालों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।