चिकित्सकों ने कांवड़ियों के लिए किया भंडारे का आयोजन
हरिद्वार। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवड़ियों के लिए मेला अस्पताल के निकट कांवड़ मेला कंट्रोल रुम में भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान काफी संख्या में शिवभक्तों ने भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण किया। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी चिकित्सकों के सहयोग से यह भंडारा आयोजित किया गया है। इस दौरान मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के कांवड़ कंटोल रूम के नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिंह, डॉ. निशात अंजुम, डॉ. सादाब सिद्दकी, कमल पांडे मौजूद रहे।