पर्यावरणीय स्थिरता में शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम : राज्यपाल
देहरादून। पर्यावरणीय स्थिरता कायम करने में शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है। आज लोगों को हरे-भरे पर्यावरण के संरक्षण के प्रासंगिक मामलों पर जागरूक करने की जरूरत है। मेरा विश्वास है कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से अलग-अलग विचारों वाले लोग एक साथ आएंगे और स्थिर आर्थिक विकास, सामाजिक विकास और पर्यावरण स्थिरता के सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करेंगे।ये बात राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने बुधवार को यूपीईएस में आयोजित सस्टेनेबिलिटी फेयर में कही। 14 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेले में यूपीईएस के वाइस चासंलर डॉ. सुनील राय ने कहा कि इसका मकसद सस्टेनबिलिटी पर नवीनतम शोध को दुनिया के सामने लाना है। इसके अलावा उच्च सामाजिक महत्व की संबंधित चुनौतियों से भी लोगों को रूबरू कराना है। इसका लक्ष्य किफायती और स्थिर समाधानों को बढ़ावा देना, इंडस्ट्री और शिक्षा जगत के सम्मेलन के जरिए स्थिर समाधानों पर विचार-विमर्श के सत्र आयोजित करना और विभिन्न हितधारकों के बीच नेटवर्किंग की स्थापना करना है।