अग्निवीर योजना पर भड़के छात्र नेता
ऋषिकेश। वंदेमातरम ग्रुप से जुड़े छात्र नेताओं ने अग्निवीर योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कॉलेज के मेनगेट पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। गुरुवार को श्रीदेव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश के मेनगेट पर एकत्रित हुए छात्र नेताओं ने सेना में भर्ती के लिए चलायी गई अग्निवीर योजना के खिलाफ नारेबाजी की। एक स्वर में योजना को बंद करने की मांग उठाई। वंदेमातरम ग्रुप सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि राज्य में अग्निवीर योजना पर सही तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में भर्ती की जा रही है, जबकि योजना के तहत कस्बों से लेकर शहरों में सेना में भर्ती शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि चार साल के लिए सेना में भर्ती होने से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। सेना में सेवाकाल की अवधि को बढ़ाया जाए, जिससे युवा वर्ग का भविष्य सुरक्षित हो। कहा कि योजना की खामियों में सुधार को राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। विरोध प्रदर्शन में पूर्व यूआर रवि कुमार, अमन निशात, संदीप कुमार, अभय वर्मा, प्रियांशु डिमरी, ऋषभ, साहिल, अंकित टोपवाल आदि शामिल रहे।