रुद्रप्रयाग में 47 विद्यालयों में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण
रुद्रप्रयाग। जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। सोमवार को रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी व ऊखीमठ में विधायक मनोज रावत ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। अभियान के प्रथम दिन जनपद में 47 विद्यालयों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी व राइंका ऊखीमठ में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज रावत ने अभियान की शुरूआत करते हुए जल्द अभियान से अधिक से अधिक किशोरों को लाभ देने को कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन ब्लाक अगस्त्यमुनि में 20, जखोली में 16 व ऊखीमठ में 11 स्कूलों में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में मंगलवार 4 जनवरी को अगस्त्यमुनि ब्लाक के राइंका मणिगुह, पीड़ा, नगरासू, बरसूड़ी, नागजगई, पठालीधार, पित्रधार, राउमावि खड़पतिया, गौरी मैमोरियल पब्लिक स्कूल विजयनगर, जनता इंटर कालेज देवनगर जखोली ब्लाक में राइंका बुडना, तिलकनगर, क्वीलाखाल, तिमली बड़मा,, पौंठी, जनता इंका देवीधार मोलखाचैरी, बजीरा, कांडा व ऊखीमठ ब्लाक के राइंका रामपुर न्यालसू, नारायणकोटी, रांसी, मक्कू, परकंडी, लल्दवाड़ी, सविमं गुप्तकाशी, एमएल पब्लिक स्कूल गुप्तकाशी, राउमावि जालतल्ला, राउमावि कालीमठ में 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। 15-18 वर्ष टीकाकरण शुभारंभ कार्यक्रमों में मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आशुतोष, प्रवक्ता डीपी कोठारी, बीएस नेगी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल सिंह सजवाण आदि मौजूद थे।