अल्मोड़ा में 241 छात्रों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्व ढंग से संपन्न हो गई है। रविवार को परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। जिसमें हवालबाग विकासखंड के 35 विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा में कुल पंजीकृत 255 छात्र-छात्राओं में से 241 ने परीक्षा दी। जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में मानसिक योग्यता परीक्षा संपन्न हुई। वहीं दूसरी पाली में शैक्षिक योग्यता परीक्षा आयोजित की गई। प्रधानाचार्या सावित्री टम्टा ने बताया कि राष्ट्रीय साधन सहयोगिता, राज्य योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में अव्वल छात्रों को कक्षा नौ से बारहवीं तक हर माह एक हजार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा संपन्न कराने में खंड शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी, ललित मोहन पांडे आदि ने सहयोग किया।