दोहरे हत्याकांड में आरोपी की रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की

विकासनगर।

अरमान और बबली हत्याकांड के मामले में सेलाकुई पुलिस ने हत्यारोपी की पुलिस रिमांड मांगी है। पुलिस ने इस मामले में सीजेएम कोर्ट देहरादून में अर्जी दाखिल की है। सेलाकुई क्षेत्र से दो दिसंबर को घर से लापता हुए अरमान निवासी पीठवाली गली सेलाकुई मूल निवासी हम्हेडा जिला बिजनौर का रायवाला पुल के नीचे शव बरामद हुआ था।अरमान की हत्या कर शव वहां फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी लखीमपुर यूपी हाल निवासी अन्र्र रोड क्लेमनटाउन और उसकी प्रेमिका किरन साहनी निवासी बिंदालपुल चुक्खू मोहल्ला मूल निवासी अतरवेल थाना सिंगवाडा जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। अरमान की हत्या में गिरफ्तार आरोपी मुशीर ने पूछताछ में अरमान पर आरोप लगाए थे। बताया कि इस बीच उसने अपनी दूसरी पत्नी बबली बानो की टर्नर रोड स्थित घर पर गला दबाकर हत्या कर दी था। जिसका शव उसने किरन के साथ मिलकर कलियर के जंगल में फेंक दिया। बाद में आरोपी ने किरन के साथ मिलकर अरमान की हत्या की। इस मामले में पुलिस अब तक बबली का शव बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस को इस दोहरे हत्याकांड में अन्य भी कई सबूत जुटाने हैं। जिसको लेकर पुलिस आरोपी मुशीर अली की पुलिस रिमांड लेना चाहती है। एसओ सहसपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि सीजेएम कोर्ट देहरादून में आरोपी मुशीर अली की तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड लेने के लिए अर्जी दी है। जिस पर सीजेएम कोर्ट ने आरोपी मुशीर अली को बुधवार को कोर्ट में तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *