परिवहन निगम की बस बरौंथा पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर
विकासनगर। देहरादून से चकराता के बरौंथा में परिवहन निगम की बस पहुंचने पर बुधवार को ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मार्ग पर ग्रामीण लंबे समय से बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। बस सेवा शुरू होने से करीब पंद्रह हजार की आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जौनसार बावर के पर्वतीय मार्गों पर बस सेवा की सुविधा नहीं होने से यहां के ग्रामीणों को हर रोज ओवरलोड छोटे वाहनों में जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ता है। ग्रामीण लंबे समय से देहरादून-बरौंथा मार्ग पर रोडवेज की बस संचालन का मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर परिवहन निगम ने बुधवार को इस रूट पर बस सेवा का संचालन शुरू किया। मंगलवार सुबह बस साढ़े छह बजे देहरादून से पछुवादून के लिए रवाना हुई। बस विकासनगर, कालसी, साहिया, कोरुवा, चकराता, जाखधार, क्वांसी, संगवाधार, पुनाह, पोखरी, सीढ़ी, बड़कोटी होते हुए बरौंथा गांव पहुंचेगी। बस सेवा शुरू होने के बाद करीब पंद्रह हजार की आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। बस सेवा शुरू होने पर सात खत किसान संगठन के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, राजेंद्र सिंह चौहान, नवक्रांति स्वराज मोर्चा समेत अन्य सभी सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर की है। बुधवार को बस के बरौंथा पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बस के पहुंचने पर चालक और परिचालक का गर्मजोशी से स्वागत किया।