सेलाकुई में आधे घंटे जाम में फंसे रहे नौकरी पेशा लोग

 

विकासनगर। औद्योगिक नगरी सेलाकुई में बुधवार सुबह लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। यहां कांटा रोड पर दोनों ओर करीब वाहनों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। लोगों ने खुद वाहनों से उतर से यातायात सुचारू करने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हो पाया। सेलाकुई के विकासनगर-कांटा रोड पर दो बड़े मालवाहक वाहनों के आमने-सामने फंसने के कारण सुबह नौ बजे लंबा जाम लग गया। जिससे ड्यूटी पर जाने वाले कामकाजी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। औद्योगिक इकाइयों को जाने वाले मालवाहक वाहनों के चलते यहां अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कभी गंभीर नहीं दिखाई देता है। बुधवार को भी दो बड़े मालवाहक वाहन के कांटा रोड पर आमने-सामने फंस गए। जिससे सड़क के दोनों ओर करीब एक किमी लंबा जाम लग गया। सुबह नौ बजे से लगे जाम को वाहन चालकों ने बड़ी मशक्कत के बाद खुद खुलवाया। सुबह देहरादून जा रहे अनंत कुमार, अरविंद सोलंकी, विकासनर ड्यूटी पर आ रहे वीपी सिंह, सत्येंद्र रावत, बबीता नेगी ने बताया कि सेलाकुई बाजार में लगने वाले जाम से अक्सर ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो जाती है। जाम से होने वाली देरी से बचने के लिए कई बार सुबह जल्दी सेलाकुई बाजार तक पहुंच जाते हैं, बावजूद इसके यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि सेलाकुई कस्बे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस और सिडकुल प्रबंधन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *