7 करोड़ 90 लाख 89 हजार की भूमि कराई कब्जा मुक्त
लखनऊ
जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सघन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अभियान के तहत भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी। प्रशासन की टीम न
7 करोड़ 90 लाख 89 हजार की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसील मोहनलालगंज के ग्राम सलेमपुर, सिठौली कला, मोहारी कला व गौरा की सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से अभियान जारी रहेगा।