पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने चंदन तो महामंत्री शशि
दुद्धी/सोनभद्र,
विकास खंड सभागार में शनिवार को ब्लाक स्तरीय पंचायत सहायक संघ का गठन सहायक विकास खंड अधिकारी पंचायत समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।संघ के पहले ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी चंदन कुमार एवं महामंत्री शशि शर्मा को दी गई। इसके अलावा मानसी अग्रहरि को उपाध्यक्ष,मंजेस पासवान को कोषाध्यक्ष, वीनस कुमार व सारिका को विशेष सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया।
पंचायत सहायको को संबोधित करते हुए एडीओं पंचायत श्री सिंह ने नव गठित कार्यकरिणी को शुभकामना देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है,उसका वे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ निर्वहन करें। इसके अलावा उन्होंने पद के दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अपील किया कि उनकी नियुक्ति का मूल उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में ही निस्तारण कराना। छोटे छोटे कार्यों के लिए गरीब ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठे और उनकी भावनाओं एवं समस्याओं का अपने स्तर पर निस्तारण करे। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, रत्नेश, आशीष, अमीषा, उषा, अंजू, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।