फांसी पर लटकती मिली विवाहिता

दुद्धी/सोनभद्र,

रामनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती शनिवार की शाम करीब चार बजे कमरे में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लीद्य घटना से कुछ देर पूर्व वह अपनी मां से दूरभाष पर बात करने के बाद यह कदम उठायाद्य सूचना पाकर मौके पर मजिष्ट्रेट के साथ पहुंची पुलिस ने दुपट्टे के सहारे लटक रहे शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद निवासी सूरज विश्वकर्मा करीब चार माह पूर्व क्षमता विश्वकर्मा(23वर्ष) के साथ प्रेम विवाह कर दुद्धी में शरण ले रखा था। परिवार की नाराजगी दूर करने के लिए पति पत्नी अक्सर अपने घर वालों के साथ दूरभाष के जरिये संपर्क बनाये रखने की कोशिश में लगे रहते थे। किन्तु उधर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण वे यही रहते थे। बताया गया कि शनिवार को क्षमता मौत को गले लगाने के पूर्व अपनी मां से मोबाइल पर काफी देर बात की। इस दौरान मां-बेटी के बीच किसी बात ने युवती को व्यथित कर दिया। वह ड्यूटी पर गये पति से मोबाइल पर बात कर अपनी मंशा व्यक्त करते हुए फोन काट दियाद्य कुछ देर बाद सूरज उसके मोबाइल पर काल किया, किन्तु मोबाइल रिसीव नही हुआ तो, वह मकान मालिकन के मोबाइल पर फोन करके बात कराने की बात कही। इस पर जब एक छोटा बच्चा मोबाइल लेकर उसके कमरे में पहुंचा,तो युवती को फांसी पर लटके देख वह चीखते हुए नीचे भागा। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी युवक एवं युवती के स्वजनों को दिया। ड्यूटी छोड़ कर वापस आया युवक पत्नी को फांसी पर लटके देख उससे लिपट कर बिलखने लगाद्य मजिष्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की विधिक औपचारिकता पूरी कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *