सोलर कम्युनिटी हब वैन का शुभारंभ किया
कोटद्वार
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को विधानसभा कोटद्वार के किशनपुरी में सोलर कम्युनिटी हब वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। डेल टेक्नोलॉजी इंडिया और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा प्रायोजित इस वैन के माध्यम से स्कूली बच्चों, महिलाओं और अन्य सभी लोगों को साइबर क्राइम से बचाव, डिजिटल शिक्षा, कोडिंग व कंप्यूटर नॉलेज दिया जायेगा। यह लर्निंग वैन स्वचालित डिजिटल और वित्तीय साक्षरता, साइबर सुरक्षा और कोडिंग शिक्षण सामग्री से सुसज्जित हैं। यह वैन शहर के चौराहों और शिक्षण संस्थानों में छात्रों को डिजिटल ज्ञान देने का कार्य करेगी। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने वैन संचालित करने वाले अधिकारियों को कोटद्वार के प्रत्येक स्कूलों में जाने और सभी को साइबर सुरक्षा पर जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मनोज पांथरी, वीरेंद्र भारद्वाज, कुबेर जलाल, गणेश केस्टवाल, अनिल गौड़, कैलाश खुल्बे, विनोद धूलिया और अनीता गौड़ आदि मौजूद रहे।