गैंगेस्टर नफीस की 60 लाख की संपत्ति कुर्क
रायबरेली
जिलाधिकारी के आदेश पर सलोन कोतवाली पुलिस ने छोटा घोसियाना आशिका बाद निवासी हिस्ट्रीशीटर नफीस घोसी पुत्र बसीर घोसी के सात लाख की कीमत वाला मकान कुर्क कर लिया। कुर्की की कार्रवाई के दौरान ढोल नगाड़ा से गांव में मुनादी भी कराई गई। शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी आसाराम वर्मा और क्षेत्राधिकारी अमित सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गाजे-बाजे के साथ कोतवाली क्षेत्र के छोटा घोसियाना मजरे आशिका बाद निवासी कई अपराधिक मामलों में लिप्त अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी के घर पहुंचे। लगभग 60 लाख की संपत्ति को जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई के दौरान ढोल नगाड़े से गांव में मुनादी कराई गई।
0