मंत्री ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार के संस्कारों और अच्छी परवरिश ने बच्चों को मुकाम दिलाने में मदद की है। गुरुवार को कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 10वीं में नगर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावियों सारांश यादव (98.4 प्रतिशत), साक्षी सती (98.2 प्रतिशत) और अग्रिम राणा (97.2 प्रतिशत) को शॉल औढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि जिन बच्चों के भीतर पढ़ाई के प्रति एकाग्रता और इच्छा शक्ति होती है, वहीं बच्चे अव्वल अंक लाकर माता-पिता, गुरुजनों और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर सभी मेधावियों के परिजन, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष उषा जोशी, पूर्व सभासद कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, गोपाल सती आदि मौजूद रहे।