अधिकारियों के सम्मुख रखीं ग्रामीणों ने समस्याएं
ऋषिकेश। ग्राम पंचायत छिद्दरवाला में आम सभा की बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सम्मुख रखीं। गुरुवार को आयोजित बैठक में कृषि, सिंचाई, पंचायतीराज, समाज कल्याण और विद्युत विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ने बताया कि बैठक में ग्रामवासियों की समस्याओं का संबंधित विभागों द्वारा निराकरण किया गया। और भविष्य के विकास कार्यों की रूपरेखा तय की गई। ग्रामीणों ने राशन न मिलने और लो-वोल्टेज की दिक्कतें बताई। खाद्य विभाग से सूचना देने के बावजूद कोई नहीं आया। समाज कल्याण के अधिकारियों ने वृद्धावस्था और विधवा पेंशन से संबंधित परेशानियां दूर कीं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास दुमका, ग्राम विकास अधिकारी पंकज खन्ना, अनिता राणा, बलविंदर सिंह लाले, हरीश पैन्यूली, कुलवीर बिष्ट, अभिषेक रावत, मनोज पोखरियाल,राकेश कंडियाल, रवि राणा, सुनीता पंवार आदि उपस्थित रहे।