रेणुका मेले में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस पर गत 24 फरवरी से डुंडा ब्लॉक के देवीधार में आयोजित रेणुका मेले में सोमवार को लोक नाट्य दल संवेदना समूह के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुती दी। जिसमें स्थानीय देवी-देवताओं के स्मरण के साथ ही गंगा-यमुना की लोक संस्कृति और नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व डुंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध कचड़ू देवता और मां रेणुका की देव डोली ने सभी कलाकारों की अपना आशीर्वाद दिया।
सोमवार को रेणुका मंदिर परिसर में आयोजित मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर महेन्द्र पाल सिंह परमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने आयोजन मंडल को बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है। वहीं आने वाली नई पीढ़ी को भी हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं से का ज्ञान होता है। इसके पश्चात संवेदना के कलाकारों ने जो जस देई खोली का गणेश एवं स्थानीय देवी देवताओं की स्तुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसको देखने के लिए मेलार्थियों का हूजूम उमड़ पड़ा। इसके बाद कलाकारों ने गंगा व यमुना घाटी की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, चैती गीत के साथ ही सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, सचिव पदम दत्त जोशी, राजेश भट्ट, दिग्पाल कुंवर, संदीप गुसाईं, संवेदना समूह के अध्यक्ष जय प्रकाश राणा, अजय नौटियाल, राजेश जोशी, शिव रतन सिंह रावत, संजय पंवार, उत्तम रावत, प्रदीप बिष्ट, सिमरन, देवराज, राहुल भारती, दिप्ती, सुधा आदि मौजूद रहे।