स्वामी चिदानंद ने की गंगा स्वच्छता की अपील
उत्तरकाशी। परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे व जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से स्वच्छ भारत की अद्भुत आधारशिला रखी है। अब पहाड़ों को सुंदर बनाने व गंगा को स्वच्छ रखने का समय आ गया है। उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध पर कहा कि भारत हमेशा विश्व का शांति का पुजारी रहा है। इसलिए शांति की कामना करते हैं। उन्होंने यूक्रेन युद्ध में मारे गए मृतक आत्माओं के लिए भी प्रार्थना की। सौरा लाटा आश्रम पहुंचे स्वामी चिदानंद ने गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से अपील की। इस दौरान स्वामी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम मयूर दीक्षित से उत्तरकाशी जिले को उत्तराखंड प्रदेश का विकास का मॉडल बनाने को लेकर भी चर्चा की। कहा कि यहां काशी और ऋषिकेश हरिद्वार की तर्ज पर गंगा आरती को आधुनिक स्वरूप दिया जा सकता है। मौके पर दिनेश सहारा, दीपक शर्मा, रंजना नेगी , स्वामी व्यास गिरी आदि थे