आईएएस संजय कुमार बने यूपी रोडवेज के नये एमडी

लखनऊ

2002 बैच के आईएएस अफसर संजय कुमार अब उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के नये प्रबंध निदेशक होंगे। अभी वो योगी शासन में वित्त विभाग के सचिव पद पर कार्यरत रहें। निवर्तमान एमडी आरपी सिंह का स्थानांतरण यहां से चित्रकूट मंडल के मंडलायुक्त पद पर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीनियर आईएएस अफसर संजय कुमार आगामी 12 अगस्त तक उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमिक प्रशिक्षण संस्थान में कुछ खास विषय पर टेकृनिंग सेशन में प्रतिभाग कर रहे हैं। ऐसे में उपरोक्त टेकृनिंग सेशन सम्पन्न होने के बाद ही संभवतरू वो यूपी रोडवेज के नए एमडी का चार्ज संभालेंगे। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आईएएस संजय कुमार प्रकृति प्रेमी हैं और खासकर उनकी अभिरूचि वन्यजीव फोटोग्राफी (वल्र्ड लाइफ फोटोग्राफी) में है। संजय कुमार इससे पूर्व में डीएम गोरखपुर, डीएम प्रयागराज सहित आयुक्त के पद पर भी सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *