तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मथुरा।
थाना जमुनापार पुलिस ने तीन आरोपियों को दो सरिया व दो छुरा सहित गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा के मुताबिक कौशल वर्मा उर्फ बजरंगी उर्फ मदारी पुत्र मोहन लाल वर्मा निवासी भोलेश्वर कालोनी माट रोड राया थाना राया, विक्रम पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी ग्राम सारस थाना राया तथा रतन उर्फ रजत पुत्र शिशुपाल निवासी परशुराम कालोनी माट रोड राया थाना राया को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित दूसरी धाराओं में कार्रवाही की गई है।