राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृत संकल्पित: संजय श्रीनेत
प्रयागराज,।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज में 75वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में उत्साह और उमंग से मनाया गया। इसके साथ ही दैनिक मजदूरों को हाॅट टिफिन वितरण एवं मृतक कर्मचारी के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व आयोग परिसर के सरस्वती भवन में आयोग परिवार के मृतकों की कोरोना में शहीद स्वास्थ्य कर्मियों की दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान किए जाने हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दैनिक मजदूरों को हाॅट टिफिन वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर 1 जनवरी 2021 से अब तक सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारी गणों को उनके आयोग को समर्पित सेवाओं के दृष्टिगत माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही मृतक कर्मचारी के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने कहा कि हमें अपने चरित्र का उदाहरण देकर और नौजवानों की आकांक्षाओं, आशाओं के अनुरूप कर्तव्य का निर्वहन कर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मूल मंत्र “योग्यता का सम्मान-राष्ट्र का निर्माण“ के लोगो का अनावरण करते हुए आयोग के समस्त कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा, न्यायप्रियता, प्रतिबद्धता, गुणधर्मिता तथा पारदर्शिता से राष्ट्र का निर्माण किए जाने का संकल्प लिया।
आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि अध्यक्ष श्रीनेत के प्रयास से अधिकारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रहने हेतु आवास की कमी के दृष्टिगत शासन को आवास निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है तथा चतुर्थ श्रेणी आवासीय कॉलोनी में आवासित कर्मचारियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पार्क का निर्माण कराया जा रहा है।