एनटीपीसी रिहंद आयोजित की गई जनपदीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022
बीजपुर/सोनभद्र
एनटीपीसी रिहंद नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से नवोदय मिशन के तत्वधान से अंतर जनपदीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 दिनांक 26.03.2022 एवं 27.03.2022 को चेतना विद्यालय ,नेमना में आयोजित की गयी है। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपास्थि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) देबब्रत पॉल ने किया।
कार्यक्रम में आस-पास के जिला स्तर के ग्रामीण क्षेत्र से 20 टीम भाग ले रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी जयनारायण, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार तथा नवोदय मिशन (म् टवपबम) के सदस्य आदि उपस्थित थे।