डॉ.अभिषेक गोस्वामी समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बने
करनैलगंज(गोंडा)
करनैलगंज के ग्राम भितिहा निवासी डॉ.अभिषेक गोस्वामी को समाजवादी पार्टी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि ने उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया। हाल ही में अभिषेक गोस्वामी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। अभिषेक ने बताया कि एन चुनाव के वक्त पार्टी ने उन्हें बड़ा दायित्व सौंपा है। वे पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करेंगे। इस मनोनयन पर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, फहीम अहमद पप्पू, गणेश पांडेय, गिरजाशंकर सिंह, आशुतोष प्रताप सिंह सहित तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।