जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा दे छात्रों को
लखनऊ
जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है। यदि हमने बच्चों में दया, क्षमा, सच्चाई, ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना के गुण नहीं डालें तो वह एक ऐसे पेड़ के समान होगा, जिसमें पत्तियां तो होंगी पर जड़ कमजोर होगी। यह बाते सोमवार को सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की ओर से कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के संस्थापक एवं शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को घर में ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण आध्यात्मिक एवं संस्कारित वातावरण उपलब्ध करायें।